भोपाल

लाड़ली बहना योजना के बाद सीएम मोहन यादव ने की नए मिशन की तैयारी.


Sanjana Kumar

12 October 2024

15 अगस्त 2024 को लाल परेड ग्राउंड में की थी घोषणा।

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मोहन सरकार के 4 मिशन...

1. गरीब कल्याण मिशन

2. किसान कल्याण मिशन

3. युवा मिशन.

4. महिला कल्याण मिशन.

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से शुरू हो जाएगा काम। जिम्मेदारों को ईमानदारी करना होगा काम.

चारों मिशन की सफलता के लिए टीम अलग-अलग राज्यों से जुटा रही डाटा, बाद में प्रत्यक्ष जानकारी जुटाकर तैयार होगी रिपोर्ट. सीएम और सीएस के निर्देशन में शुरू किए जाएंगे काम. सीएम सख्त नहीं चलेगी कामचोरी.