मध्यप्रदेश(MP Tourism) को इस साल 'बेस्ट टूरिजम स्टेस ऑफ द ईयर' के अवार्ड मिला है। क्योंकि प्रदेश में हर साल लाखों टूरिस्ट छुट्टियां मनाने यहां पहुंचते हैं। अगर आप भी इन सर्दियों में एमपी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बड़े काम आएंगे ये 'ट्रैवल टिप्स'...
सफर पर जाने से पहले अपने डेस्टिनेशन प्लेस के मौसम की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। मौसम में होने वाले बदलाब आपके हॉलीडे को खराब कर सकते हैं।
ट्रैवलिंग(Winter Travel Tips) के दौरान छोटे ट्रैवल बैग्स का इस्तेमाल करें ताकि, घूमते समय ज्यादा सामान से परेशानी ना हों।
ठंडे मौसम में कैमरा लेंस पर धुंध आ सकती है, इसे साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़ा रखना ना भूलें। फोटोग्राफी के लिए बेस्ट टाइम सुबह का हो सकता है, जब साफ रोशनी होती है।
अगर आपके साथ बच्चे या बुजुर्ग यात्रा कर रहे हैं, तो उनके लिए अतिरिक्त गर्म कपड़े और दवाएं साथ रखें। उनकी जरूरतों के अनुसार ठहराव और भोजन की योजना बनाकर चलें।