भोपाल

एमपी की फेमस साड़ियां


Avantika Pandey

21 December 2024

देश भर में आज विश्व साड़ी दिवस मनाया जा रहा है। साड़ी सिर्फ एक परिधान ही नहीं बल्कि हमारे भारतीय परंपरा की पहचान है।

देशभर में कई तरह की साड़ियां फेमस है। इस विश्व साड़ी दिवस(World Saree Day) पर जानिए मध्यप्रदेश की लोकप्रिय साड़ियों के बारे में ...

एमपी का अशोक नगर बुनकरों की नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां की चंदेरीChanderi Saree) साड़ियों की डिमांड सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी है।

चंदेरी साड़ियां तीन तरह के कपड़ों में बनाई जाती है। चंदेरी प्योर सिल्क, चंदेरी कॉटन और चंदेरी सिल्क कॉटन।

एमपी के खरगोन में बने माहेश्वरी साड़ी(Maheshwari Saree) की भी डिमांड देशभर में बहुत ज्यादा है। माहेश्वरी साड़ियां अपने अनोखे पैटर्न के चलते लोगों को खूब पसंद आती है।