पीएम मोदी ने सितंबर 2022 में एमपी के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े थे चीते।
एमपी के कूनो नेशनल पार्क में हुई है चीतों के भारत में पुनर्वास के तहत प्रोजेक्ट चीता की शुरूआत।
कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 12 वयस्क और 12 शावक चीते हैं। आगे की स्लाइड में जाने Unknown Facts About Cheetah
चीते की लचीली स्पाइन, छोटा सिरस चौड़े नथुने, लंब पैर और हल्का वजन इसे बनाता दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर।
चीता चीता 70 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है और 20 फीट ऊंची छलांग लगा सकता है।
चीता नजदीक से घात लगाकर ही अपने शिकार पर हमला करता हैं। क्योंकि ये जल्दी थक जाता है, इसलिए दूर से शिकार करने पर शिकार से हाथ धो बैठता है।
चीता को शिकार के लिए ऊंची घास में छिपकर बैठना पसंद होता है।
नाइट विजन कमजोर होने के कारण चीता दिन में ही शिकार कर सकता है।
चीता किसी भी शिकार के पीछा करके जब रुकता है, तो खुद को रिकवर करने में 30 सेकंड का समय लेता है। उसके बाद ही वह दूसरा शिकार करने की तैयारी करता है।