बीकानेर की बाइकर अंजना राठौड़ और निर्मला गोदारा फिर से देशभर की यात्रा पर मंगलवार को रवाना हुईं।
दोनों बाइकर 90 दिन में 30 हजार किमी का सफर करके महिला सशक्तीकरण-मानसिक स्वास्थ्य का संदेश आमजन को देंगी।
दोनों ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्कल से अपनी यात्रा की शुरुआत की। लोगों ने दोनों को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा का पहला पड़ाव दिल्ली होगा।
इसके बाद उत्तर की ओर बढ़ते हुए, पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत और गुजरात होते हुए राजस्थान वापस आएंगी।