राजस्थान में एक ऐसा गांव है जिसे करोड़पति गांव कहा जाता है।
यह जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि इस गांव के लोग करोड़ों रुपए का टैक्स भरते हैं।
बीकानेर में स्थित ये रासीसर गांव है। इस गांव के निवासी सालाना करीब 5 करोड़ रुपए का टैक्स भरते हैं।
वर्ष 1978 में रासीसर गांव के मंडा परिवार ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू किया था। बताया जाता है कि मंडा परिवार ने एक ट्रक से ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में कदम रखा। उन्हें यह बिजनेस इतना फला कि अब मंडा परिवार के पास 100 ट्रक-ट्रेलर और 25 बसें हैं।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मांगीलाल मंडा बताते हैं कि उनके पिता भागीरथ मंडा किसानों से अनाज एकत्र कर ट्रक से खुद कृषि मंडी में ले जाते थे। बस बिजनेस रास आ गया और ट्रक खरीदते चले गए। आज पूरा गांव इसी धंधे में जुटा हुआ है।
रासीसर प्रदेश का इकलौता गांव है जहां 1500 ट्रक-ट्राले और सैकड़ों बसें हैं। इस गांव से आने वाले राजस्व को देखकर जिला प्रशासन को नोखा में अलग से डीटीओ ऑफिस ही खोलना पड़ा।
करोड़पति गांव रासीसर में 2 ग्राम पंचायतें हैं। यहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। पांच सरकारी स्कूल, सीएचसी और आयुर्वेद अस्पताल और एक पशु चिकित्सालय है।