छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान का संचालन कर रही कंपनी फ्लाई बिग एयरलाइंस ने सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार के शेड्यूल को दोगुना करके सोमवार से शनिवार सप्ताह के 6 दिन यह सेवा प्रारंभ कर दी है।
सोमवार को इस संबंध में पहली उड़ान बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी परंतु फ्लाइट के नए शेड्यूल का प्रचार प्रसार ना होने के कारण अंबिकापुर से फ्लाइट बिलासपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर पूरी तरह खाली आई और गई।
अब रायपुर से अंबिकापुर की उड़ान सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी और 10:15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। 25 मिनट वहां रुकने के बाद 10:40 बजे बिलासपुर के लिए उड़ान भरेगी और 11:35 बजे यहां लैंड करेगी।
ठीक 12 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगी जो 12:55 पर अंबिकापुर पहुंचेगी। वहां से 1:20 पर विमान उड़ कर दोपहर 2:30 बजे रायपुर लैंड करेगी।