सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है।
CBSE Board Exam 2025: परीक्षा हॉल में भूलकर भी न ले जाएं ये सामग्री
पाठ्य सामग्री (प्रिंटेड या लिखित), कागज के टुकड़े।
कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, आदि।
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि।
CBSE Board Exam 2025: अन्य सामान जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच, आदि।
मधुमेह रोगियों को छोड़कर, कोई भी खुली या पैक की गई खाद्य सामग्री।
कोई भी अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
इन वस्तुओं के साथ पकड़ा जाता है तो उसे 2 साल के लिए परीक्षा में बैठने से निलंबित कर दिया जाएगा।