बिलासपुर

तेज ठंड में एक्टिव होता है HMPV वायरस


Shradha Jaiswal

9 January 2025

विशेषज्ञों ने बताया कि एचएमपीव्ही वायरस कोई नया है। यह पहले भी आ चुका है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

साथ ही जब ठंड तेज होता है तो इसका बच्चों में दिखाई देने लगता है।

डाक्टरों की मानेें तो यह वायरस सबसे ज्यादा एक साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है।

हालांकि ठंड में इसका असर बुजुर्गो में होता है। ऐसे में इन दिनों लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए बच्चे व बुजुर्गों को ठंड से बचने की ज्यादा जरूरत है।