बिलासपुर

अब शादी का भी बदल रहा है ट्रेंड


Shradha Jaiswal

26 December 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बदलते वक्त के साथ अब विवाह का ट्रेंड भी बदल रहा है।

पहले लोग अपने बेटी के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, सीए सहित नौकरीपेशा वर खोजते थे, लेकिन अब हाईप्रोफाइल नौकरी करने वाले युवक-युवतियां भी जीवनसाथी की खोज में कतार में लगकर परिचय दे रहे हैं।

माता पिता भी अपने बच्चों के लिए डॉक्टर, इंजीनियर दामाद और बहू की खोज परिचय सम्मलेन के माध्यम से कर रहे हैं।

शहर में हो रहे कान्यकुब्ज समाज, साहू समाज, यादव समाज सहित अन्य समाजों के सम्मलेनों में कई उच्च शिक्षित और हाईप्रोफाइल नौकरी करने वाले युवक-युवतियों ने परिचय दिया।