छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बदलते वक्त के साथ अब विवाह का ट्रेंड भी बदल रहा है।
पहले लोग अपने बेटी के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, सीए सहित नौकरीपेशा वर खोजते थे, लेकिन अब हाईप्रोफाइल नौकरी करने वाले युवक-युवतियां भी जीवनसाथी की खोज में कतार में लगकर परिचय दे रहे हैं।
माता पिता भी अपने बच्चों के लिए डॉक्टर, इंजीनियर दामाद और बहू की खोज परिचय सम्मलेन के माध्यम से कर रहे हैं।
शहर में हो रहे कान्यकुब्ज समाज, साहू समाज, यादव समाज सहित अन्य समाजों के सम्मलेनों में कई उच्च शिक्षित और हाईप्रोफाइल नौकरी करने वाले युवक-युवतियों ने परिचय दिया।