बिलासपुर

चैत्र नवरात्र 30 मार्च से होगा शुरू..


Shradha Jaiswal

22 March 2025

Chaitra Navratri 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मां जगतजननी की साधना और आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र इस बार कई शुभ योगों से युक्त रहेगा।

इस बार नवरात्र की शुरुआत भी रविवार से होगी और समापन भी रविवार से ही होगा।

इस बार एक तिथि दो दिन होगी, ऐसे में नवरात्र नौ के बजाय आठ ही दिन के होगे। मां दुर्गा का वाहन गज होगा।

पंडितों का कहना है कि गज वाहन होने से सुख, समृद्धि की प्राप्ति होगी और माता रानी की आराधना विशेष फलदायी होगी।