बिलासपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: साइबर ठगी से बचने ये रखें सावधानी


Khyati Parihar

13 January 2025

लोन एप के झांसे में ना आएं। ठग बाद में आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं।

अपरिचित नंबर से आए लिंक को कभी भी क्लिक ना करें, अन्यथा आपका फोन हैक हो सकता है।

किसी भी अपरिचित व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर एटीएम, ओटीपी आदि साझा ना करें।

ध्यान रखिए क्यूआर कोड पर स्कैन केवल पेमेंट करने वाले के लिए होता है, पेमेंट मांगने के लिए नहीं।

यूपीआई से पेमेंट रिसीव करते वक्त पिन इंटर ना करें।

साइबर अपराध अथवा ठगी का शिकार होने की स्थिति में तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर फोन करें।

या साइबर क्राइम.जीओवी.इन पर शिकायत करें।