रतनपुर मंदिरों का गढ़ कहा जाता है। देवी मंदिरों के अलावा यहां पर अनेकों धार्मिक स्थल है।
रतनपुर के महामाया मंदिर से 2 किलोमीटर दूरी पर ऐसा रहस्यमयी मंदिर है जिसमें 20 दरवाजे हैं।
मंदिर को सूर्येश्वर महादेव मंदिर या फिर 20 दुआरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
इस मंदिर की खासियत यह है कि जब सूर्य भगवान अपनी पहली किरण छोड़ते हैं तो वह सीधे इस मंदिर (Unique temple) में मौजूद शिवलिंग पर पड़ती है।
वहीं शाम को सूर्य की आखिरी किरण भी शिवलिंग पर पड़ती है।
यह मंदिर रतनपुर में ऐतिहासिक कृष्णार्जुन तालाब के पास स्थित है।
मान्यता है कि शिवलिंग पर पड़ने वाली किरणों से यहां समय का निर्धारण होता था।