बिलासपुर

बिलासपुर में भी ऐसा सैकड़ों वर्षों पुराना शिव मंदिर (Unique temple) हैं, जो कि अद्भुत है।


Khyati Parihar

27 February 2025

रतनपुर मंदिरों का गढ़ कहा जाता है। देवी मंदिरों के अलावा यहां पर अनेकों धार्मिक स्थल है।

रतनपुर के महामाया मंदिर से 2 किलोमीटर दूरी पर ऐसा रहस्यमयी मंदिर है जिसमें 20 दरवाजे हैं।

मंदिर को सूर्येश्वर महादेव मंदिर या फिर 20 दुआरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

इस मंदिर की खासियत यह है कि जब सूर्य भगवान अपनी पहली किरण छोड़ते हैं तो वह सीधे इस मंदिर (Unique temple) में मौजूद शिवलिंग पर पड़ती है।

वहीं शाम को सूर्य की आखिरी किरण भी शिवलिंग पर पड़ती है।

यह मंदिर रतनपुर में ऐतिहासिक कृष्णार्जुन तालाब के पास स्थित है।

मान्यता है कि शिवलिंग पर पड़ने वाली किरणों से यहां समय का निर्धारण होता था।