बॉलीवुड

Amitabh Bachchan बोले- ‘दिनचर्या बुजुर्गों की विरासत बन गई है’


Saurabh Mall

4 January 2025

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नए साल पर छुट्टियां मनाकर लौट आए हैं।

उन्होंने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है।

बिग बी ने लिखा- ‘एकांत में बिताया समय काफी आनंद भरा था और अब वो मेरे काम और रोजाना की दिनचर्या में बदल गया है। इसलिए हम आज सुबह अपने घर के लिए निकल पड़े हैं, और एकांत का आनंद अब काम और दिनचर्या के आनंद में बदल गया है। दिनचर्या बुजुर्गों की विरासत बन गई है।’

3 जनवरी को अभिनेता ने देश के 4 महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी थी। जिन्हें देश ने 2024 में खो दिया था।

जिसमें उद्यमी रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल शामिल थे।

बिग बी को हाल ही में प्रोजेक्ट “वेट्टयन” में देखा गया था, जहां उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन साझा किया है।