ऐसा करने वाली वो पहली इंडियन आर्टिस्ट्स बन गई हैं।
अनुष्का ने यूनाइटेड नेशन के यंग लीडर एवाई यंग के साथ हाथ मिलाते हुए वेस्ट में एक सिंगर के रूप में भी अपना डेब्यू किया।
अनुष्का ने एवाई यंग के साथ मिलकर "प्रोजेक्ट 17" के सॉन्ग "ग्रेजुएशन" पर परफॉर्म किया।
टाइम्स स्क्वायर पर अपने परफॉर्मेंस के दौरान अनुष्का जयपुर के एक लोकल डिजाइनर द्वारा डिजाइन किए गए खूबसूरत आउटफिट में आत्मविश्वास से भरी नजर आईं।
अनुष्का ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे टाइम्स स्क्वायर पर परफॉर्म करने वाली पहली इंडियन बनने का मौका मिला। यह सच कि दुनिया भर से लोग हमें परफॉर्म करते हुए देख रहे थे, एक कमाल का अनुभव था।"