बॉलीवुड

'ड्रग्स एडिक्ट' का लगा था टैग...अब ईशा देओल ने बताई सच्चाई


Priyanka Dagar

23 January 2025

ईशा देओल पर 2012 में गंभीर आरोप लगे थे। उन्हें ड्रग्स एडिक्ट का टैग दे दिया गया था। इसके बाद ईशा देओल ने एक बड़ा कदम उठाने का सोचा था।

ईशा देओल ने ड्रग्स टैग पर कहा, “ उस अफवाह ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी थी। मैं डिप्रेस्ड हो गई थी। इसका इतना असर हुआ था कि मैंने अपनी मां को यह साबित करने के लिए कि मैं ड्रग्स नहीं लेती है अपना ब्लड टेस्ट करवाने की पेशकश भी की थी।

ईशा ने ये भी बताया, “मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से मेरी मां-पापा को शर्मिंदा होना पड़े। मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थी, कुछ ड्रिंक्स लेती थी। उस उम्र में, हर कोई पार्टी करता है और पीता है।

वहीं, ईशा देओल 2024 में उस समय सुर्खियों में आई जब उनके तलाक की खबर आई। ईशा और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी और लगभग 12 साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते और शादी को खत्म कर लिया।

इस मुद्दे पर ईशा देओल ने अपनी मां की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में खुलकर लिखा था।