बॉलीवुड

Mrunal Thakur का गोल्डन ड्रेस में ‘किलर’ लुक वायरल


Saurabh Mall

26 September 2024

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की एक शानदार झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है।

इसमें वह एक खूबसूरत पारंपरिक अनारकली सूट में नजर आ रही है।

मंद रोशनी में वह अपने पारंपरिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है।

उन्‍हाेंने मैचिंग हैवी झुमके और एक अंगूठी के साथ अपने लुक को पूरा किया। जिसे देख फैंस उतावले हो रहे हैं।

मृणाल ने 2012 में टेलीविजन शो 'मुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियां' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

मृणाल 'लव सोनिया', 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'धमाका', 'सीता रामम', 'पिप्पा' और 'द फैमिली स्टार' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

मृणाल की अगली फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ है। इसके अलावा, उनके पास ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी है, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।