अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की एक शानदार झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है।
इसमें वह एक खूबसूरत पारंपरिक अनारकली सूट में नजर आ रही है।
मंद रोशनी में वह अपने पारंपरिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है।
उन्हाेंने मैचिंग हैवी झुमके और एक अंगूठी के साथ अपने लुक को पूरा किया। जिसे देख फैंस उतावले हो रहे हैं।
मृणाल ने 2012 में टेलीविजन शो 'मुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियां' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
मृणाल 'लव सोनिया', 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'धमाका', 'सीता रामम', 'पिप्पा' और 'द फैमिली स्टार' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
मृणाल की अगली फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ है। इसके अलावा, उनके पास ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी है, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।