मैंने प्यार किया (1989)- ये सलमान खान की पहली बड़ी हिट फिल्म थी, जिसमें उन्होंने प्रेम का किरदार निभाया।
हम आपके हैं कौन! (1994)- इस मूवी में सलमान खान ने एक बार फिर 'प्रेम' का किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया।
जुड़वा (1997 ) - इस फिल्में वो राजा/प्रेम मल्होत्रा के रोल में दिखाई दिए।
हम साथ-साथ हैं (1999)- 'हम साथ-साथ हैं' में भी एक्टर ने 'प्रेम' का रोल प्ले किया, लेकिन इस बार वे एक प्यारे और चुलबुले छोटे भाई के रूप में नजर आए।
पार्टनर (2007)- इस मूवी में वो प्रेम लव गुरु के रूप में गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे।
प्रेम रतन धन पायो (2015)- सलमान खान ने 'प्रेम रतन धन पायो' में 'प्रेम' की भूमिका को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया।