बॉलीवुड

Salman Khan Birthday: सलमान खान द्वारा निभाए गए सभी किरदारों में, 'प्रेम' सबसे प्रिय और यादगार रहा है। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए याद करते हैं उनके प्रतिष्ठित 'प्रेम' किरदारों को।


Jaiprakash Gupta

26 December 2024

मैंने प्यार किया (1989)- ये सलमान खान की पहली बड़ी हिट फिल्म थी, जिसमें उन्होंने प्रेम का किरदार निभाया।

हम आपके हैं कौन! (1994)- इस मूवी में सलमान खान ने एक बार फिर 'प्रेम' का किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया।

जुड़वा (1997 ) - इस फिल्में वो राजा/प्रेम मल्होत्रा के रोल में दिखाई दिए।

हम साथ-साथ हैं (1999)- 'हम साथ-साथ हैं' में भी एक्टर ने 'प्रेम' का रोल प्ले किया, लेकिन इस बार वे एक प्यारे और चुलबुले छोटे भाई के रूप में नजर आए।

पार्टनर (2007)- इस मूवी में वो प्रेम लव गुरु के रूप में गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे।

प्रेम रतन धन पायो (2015)- सलमान खान ने 'प्रेम रतन धन पायो' में 'प्रेम' की भूमिका को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया।