फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है।
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म को सबसे पहले गुजरात में टैक्स फ्री किया गया।
इसके बाद मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। मोहन यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फिल्म बहुत अच्छी है आप सभी को देखनी चाहिए।
इसके बाद फिल्म के लीड हीरो विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से मुलाकात की। इसके बाद योगी सरकार ने भी यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया।
फिल्म को लेकर PM नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही तारीफ कर चुके हैं।
हाल ही में उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।