बॉलीवुड

एआर रहमान को बर्थडे पर इन दिग्गज सितारों ने दी मुबारकबाद


Saurabh Mall

6 January 2025

‘सुरों के सरताज’ एआर रहमान आज अपने 58वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।

बेटी रहीमा ने इंस्टाग्राम पर बेस्ट डैड के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बेस्ट डैड, आप हमेशा शाइन करते रहो और सफलता पाओ।"

निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "बहती गंगा, खूबसूरत पहाड़, उड़ते बादल और एआर रहमान। हम तेरे इश्क में हमेशा…जन्मदिन की शुभकामनाएं एआर रहमान।"

निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने लिखा, ''वाह आज क्या दिन है दोस्तों, आप दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं, यह साल आपके लिए खास बनें।"

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "आपकी खूबसूरत यात्रा को जारी रखने में एक और साल, आने वाले वर्ष में आपकी खुशहाली और सफलता की कामना करती हूं। हैप्पी बर्थडे सर।"

यशराज फिल्म्स, रेड चिलीज, रॉय कपूर फिल्म्स ने भी उस्ताद को जन्मदिन की बधाई दी।

जन्मदिन की सुबह प्रशंसकों को गुड मॉर्निंग बोलते हुए एआर रहमान ने अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज की एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को सलाम किया।