PPF सरकार द्वारा संचालित एक लोकप्रिय बचत और निवेश योजना है
15 साल की मैच्योरिटी वाली पर बड़ा फंड बनाने में मदद करती है
मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है
PPF में अधिकतम 1.5 लाख हर साल निवेश कर सकते है
इस पर वर्तमान में 7.1% सलाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है
15 साल में 22,50,000 के निवेश पर 40,68,209 रूपए का फंड बनता है
25 साल में कुल निवेश 37,50,000 पर 1.03 करोड़ का कार्पस बन सकता है
ब्याज के तौर पर कुल 65,58,015 का फायदा होता है