कारोबार

Loan Settlement करने से पहले जान लें ये 5 अहम बातें, ताकि न हो नुकसान


Ratan Gaurav

29 November 2024

लोन सेटलमेंट का प्रस्ताव कैसे रखें? बैंक को लोन सेटलमेंट के लिए बैंक अधिकारी से सीधे संपर्क करें और बताएं कि आप लोन को सेटल करना चाहते हैं। साथ ही, अपने सेटलमेंट प्रस्ताव के बारे में बातचीत शुरू करें।

सेटलमेंट के लिए कम रकम से शुरुआत करें Loan Settlement की बातचीत करते समय सबसे कम राशि से शुरुआत करें। उदाहरण के लिए, अपनी बकाया राशि का 30% प्रस्तावित करें।

लिखित समझौता जरूर लें लोन सेटलमेंट के दौरान बैंक से यह अनुरोध करें कि वे आपको लिखित में समझौता प्रदान करें। इस दस्तावेज में यह स्पष्ट होना चाहिए कि भुगतान के बाद आपकी कानूनी जिम्मेदारी समाप्त हो जाएगी।

लोन सेटलमेंट का मतलब लोन क्लोज नहीं यह समझना जरूरी है कि Loan Settlement का मतलब लोन क्लोज होना नहीं होता। यह सिर्फ एक समझौता है जिसमें उधारकर्ता को बकाया प्रिंसिपल राशि चुकानी होती है।

लोन सेटलमेंट के नुकसान लोन सेटलमेंट से आपका क्रेडिट स्कोर बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। इसका स्कोर 50-100 पॉइंट्स या इससे भी ज्यादा गिर सकता है।

लोन सेटलमेंट करते समय सावधानी बरतें लोन सेटलमेंट आपके लिए आखिरी विकल्प होना चाहिए। इसे चुनने से पहले अन्य विकल्पों जैसे लोन रीशेड्यूलिंग या ईएमआई में कमी पर विचार करें।