सुरक्षित और जोखिम मुक्त (Fixed Deposit) FD में पैसा जमा करने पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता, इसमें आपका पैसा डूबने का कोई रिस्क नहीं होता।
फिक्स्ड ब्याज दर FD को आपने जिस ब्याज दर के साथ शुरू किया, आपको मैच्योरिटी रकम उसी ब्याज दर के साथ मिलेगी। इसके अलावा FD पर बुजुर्गों को सामान्य लोगों की तुलना में .5% से 1% तक ब्याज ज्यादा दिया जाता है।
लचीलापन आप अपनी जरूरत के अनुसार FD की अवधि चुन सकते हैं। एफडी 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की हो सकती है। आप 1000 रुपए से भी इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं, आमतौर पर अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है।
प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा FD पर आमतौर पर लॉक-इन पीरियड होता है, लेकिन अगर कोई इमरजेंसी कंडीशन अचानक से आ जाए तो आप प्रीमैच्योर विड्रॉल भी कर सकते हैं।
लोन की सुविधा FD के आधार पर आप बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं। अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो आप लोन के जरिए भी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं।