कारोबार

Luxury House: नारायण मूर्ति ने खरीदा लग्जरी घर, जानें कीमत


Ratan Gaurav

10 December 2024

देश के दिग्गज अरबपति नारायण मूर्ति ने एक और आलीशान फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपए है

इस फ्लैट को खरीदने के साथ ही इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कथित तौर पर बंगलुरु के रियल एस्टेट बाजार में धूम मचा दी है।

उन्होंने अल्ट्रा-शानदार किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में दूसरा फ्लैट खरीद लिया है।

16वी मंजिल पर स्थित यह फ्लैट लगभग 8,400 वर्ग फुट का है, जिसमे चार बैडरूम और पांच पार्किंग प्लेस है

शराब कारोबारी विजय माल्या की पूर्व संपत्ति पर बने किंगफ़िशर टावर्स में 34 मंजिलों में फैले सिर्फ 81 खास अपार्टमेंट है

रिपोर्ट में दावा किया गया है की 59,500 प्रति वर्ग फुट के रेट से यह डील शहर में फ्लैट की कीमतों के लिए एक नया रिकॉर्ड बना रहा है