SIP आपको 50 रुपए के निवेश से मुनाफा पंहुचा सकती है
रोज बस 50 रुपए की बचत रिटायरमेंट तक करोड़पति बनाएगी
इसके लिए आपको 25 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करना होगा।
35 साल में रोज 50 बचत करके निवेशक कुल 6.3 लाख का निवेश कर सकता है।
इसमें करीब 12-15% सालाना रिटर्न के साथ फंड करोड़ों में बदल सकता है।
50 रुपए बचाकर महीने में 1500 रुपए का फंड निवेश होगा।
कैलकुलेशन के हिसाब से 12 फीसदी रिटर्न पर 6,30,000 का निवेश होगा।
जबकि रिटर्न फंड आपको 91,12,104 और टोटल फंड 97,42,904 होगा