कारोबार

कम सैलरी में भी खूब बरसेगा पैसा, 50-30-20 का फार्मूला बरसायएगा पैसा


Ratan Gaurav

4 December 2024

Saving Formula कम सैलरी में सेविंग्स की चिंता सभी को रहती है

अगर कम सैलरी में सेविंग्स चाहते है तो 50-30-20 का फार्मूला अपनाए

इस फार्मूला में सैलरी को तीन हिस्सों में बाटा जाता है- जरूरतें, चाहतें और बचत

आप राशन, रेंट, पढाई, हेल्थ इश्योरेंस और ईएमआई जैसी चीजों पर सैलरी का 50% खर्च करें

फिल्म देखना, शॉपिंग करना, ट्रैवेलिंग और अन्य शौक पुरे करने के लिए 30% हिस्सा रखें

रिटायरमेंट , बच्चों की उच्च शिक्षा , और इमरजेंसी फंड में 20% यूज में लाएं

आप आपकी सैलरी 50,000 है तो आप अच्छी सेविंग्स कर सकते है।

यानी 50k से 25,000 जरूरतों पर, 15,000 चाहतों पर और 10,000 बचत पर खर्च करें

50-30-20 फार्मूला अपनाकर स्मार्ट फाइनेंसियल प्लांनिंग्स में सेविंग्स शुरू करें