आज के समय में फोटोग्राफी सिर्फ शौक नहीं है बल्कि युवाओं के बीच एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन के रूप में उभरा है।
आज के समय में फोटोग्राफी के क्षेत्र में कई स्कोप हैं। आप अपना शौक पूरा करने के साथ साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
फोटो पत्रकार- ऐसे फोटो ग्राफर जो सामाजिक मुद्दे को कवर करते हैं और उन्हें विभिन्न अखबार को भेजते हैं। इस काम के लिए आप में फोटोग्राफी के कौशल के साथ-साथ पत्रकारिता की समझ भी होनी चाहिए।
फूड फोटोग्राफर- सोशल मीडिया के इस दौर में फूड फोटोग्राफी और स्टाइलिंग का बड़ा क्रेज है। इस काम के लिए आपको सही लाइटिंग, स्टाइलिंग और कैमरा तकनीक का ज्ञान होना चाहिए।
फैशन फोटोग्राफर - फैशन फोटोग्राफर बनने के लिए आपके अंदर किसी भी चीज में सुंदरता खोजने की हुनर होनी चाहिए। फैशन फोटोग्राफर मॉडल की सुंदर तस्वीर लेता है। ऐसे लोग स्टूडियो और बाहरी लोकेशन दोनों जगह पर काम करते हैं।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर - यह विभिन्न चैनल, पत्रिका व अखबार से जुड़े होते हैं और वन्य जीव, पक्षियों आदि की तस्वीर लेते हैं। इस काम में रोमांच के साथ-साथ पैसा भी बहुत है।