देशभर में लोकप्रिय बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज 29 साल के हो गए हैं।
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 29वें जन्मोत्सव के अवसर पर बागेश्वर धाम में तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर वृंदावन धाम से पधारे यशस्वी कथा व्यास पं. पुंडरीक गोस्वामी महाराज ने व्यास पीठ से कथा का प्रारंभ करते हुए श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक भावों से सराबोर कर दिया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी धीरेंद्र शास्त्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम ने एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बजरंग बली से प्रार्थना है कि सनातन संस्कृति की सेवा के लिए आप सदैव ऊर्जावान रहें, उत्तम स्वास्थ्य के साथ आप दीर्घायु हों।
वहीं इस मौके पर बागेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और बाबा के लिए अलग-अलग तरह के उपहार लेकर आए हैं।
बता दें कि, बागेश्वर बाबा के भक्तों ने उन्हें मिठाई, उनकी तस्वीर, खास सनग्लासेस के अलावा कई सारे उपहार भेंट किए।