उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।
रामघाट पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मां मंदाकिनी के तट पर आरती की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
इसके बाद उन्होंने महाराजाधिराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने दैनिक आरती में भी हिस्सा लिया।
जनपद चित्रकूट के प्राथमिक विद्यालय, सोनेपुर का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की।
सीएम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित भी किया।