चित्रकूट

रामघाट आरती स्थल पर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी, प्राथमिक स्कूल के बच्चों से की मुलाकात


Prateek Pandey

28 November 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

रामघाट पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मां मंदाकिनी के तट पर आरती की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

इसके बाद उन्होंने महाराजाधिराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने दैनिक आरती में भी हिस्सा लिया।

जनपद चित्रकूट के प्राथमिक विद्यालय, सोनेपुर का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की।

सीएम ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित भी किया।