चित्तौड़गढ़

मिलिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब छोड़कर IAS बने आलोक रंजन से


Supriya Rani

23 September 2024

चित्तौड़गढ़ के जिला कलेक्टर IAS आलोक रंजन बांसवाड़ा के रहने वाले हैं।

वे 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

उनका जन्म 26 दिसम्बर 1985 को हुआ। आलोक ने कोटा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। जिसके बाद 2 साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जॉब की।

चूंकि उनकी दिलचस्पी प्रशासनिक सेवा में जाने की थी। ऐसे में उन्होंने जॉब लगने के बाद भी यूपीएससी की तैयारी की और तीसरे प्रयास में सफल हुए।

वे अब तक 12 विभिन्न पदों की कमान संभाल चुके हैं जिनमें झालावाड़ जिला कलेक्टर से पहले वे जिला कलेक्टर भरतपुर, ऊर्जा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री, राजस्थान सर्विस कॉर्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर, जयपुर डवलपमेंट ऑथोरिटी में सचिव आदि है।

बीते शुक्रवार IAS आलोक रंजन ने विभिन्न विद्यालयों का औचक और सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान वे बच्चों के साथ खाते हुए दिखे।

वे अकसर अपने सरल व्यवहार और काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।