क्रिकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 22 नवंबर से शुरू होगी।


Satya Brat Tripathi

5 November 2024

भारत की 18 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। आइए इन पर डालते हैं एक नजर..

बंगाल के 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को घरेलू क्रिकेट के रन मशीन के तौर पर जाना जाता है।

पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थित में अभिमन्यु ईश्वरन भारत की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर की करीब तीन साल बाद टीम में वापसी की हुई है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख खिलाड़ी रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था।

प्रसिद्ध कृष्णा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। लंबाई की वजह से भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहता है।

हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया जा रही भारतीय टीम के सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू होना बाकी है।