लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ट्रॉफी वापस आईसीसी के पास चली जाती हैं।
दरसअल आईसीसी खिताबी जीत के बाद जो ट्रॉफी देता है, उसे वापस आईसीसी ले लेता है।
उसके बाद उसके जैसी ही दूसरी ट्रॉफी बनाकर वह जीतने वाली टीम को देता है।
ये हर आईसीसी इवेंट्स में होता है, हालांकि बायलेटरेल सीरीज में ऐसा नहीं होता।
ऐसे में BCCI चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी आईसीसी को वापस कर देगी।
बाद में उसी ट्रॉफी के जैसी एक दूसरी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी की ओर से दी जाएगी।