क्रिकेट

महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।


Satya Brat Tripathi

11 December 2024

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने अपना 150वां वनडे मैच खेला।

दरअसल, एलिस पेरी 150 वनडे मैच खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं।

वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ के पर्थ में खेले गए तीसरे मैच में एलिस पेरी ने यह उपलब्धि हासिल की।

सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाने वाली एलिस पेरी ने हालाकि अपने 150वें वनडे में महज 4 रन बनाए।

उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल (144), करेन रोल्टन (141), लीजा स्टालेकर (125) ने सर्वाधिक वनडे खेले हैं।

एलिस पेरी अंतररराष्ट्रीय स्तर पर 8वीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 वनडे मैच खेले हैं।

महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिताली राज (232), झूलन गोस्वामी (204), चार्लोट एडवर्ड्स (191) सूजी बेट्स (166) ने सर्वाधिक वनडे खेले हैं।

एलिस पेरी 7000 रन और 300 विकेट हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी है। उन्होंने ब्रिस्बेन में भारतीय महिलाओं के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।