क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट से लेकर IPL तक… कमाल हैं पैट कमिंस की कप्तानी के आंकड़ें


lokesh verma

15 December 2024

पैट कमिंस ने अब तक 31 टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया टीम कप्‍तानी की है, जिनमें से 18 में जीत तो सिर्फ 7 टेस्‍ट हारे हैं। उनका जीत प्रतिशत 72 है।

पैट कमिंस ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अब तक 17 वनडे में कप्‍तानी कर चुके हैं, जिनमें से 13 मैच जीते हैं तो सिर्फ 4 हारे हैं। वनडे में उनका जीत प्रतिशत 76.47 है।

कमिंस ने टी20 में ऑस्‍ट्रेलिया की अगुवाई नहीं की है। हालांकि आईपीएल में वह SRH के लिए 16 मैच में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 9 जीते तो 7 हारे हैं। उनका जीत प्रतिशत 56.25 है।