इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने साल 2002 में पहला वनडे मुकाबला खेला था।
एंडरसन आखिरी बार वह 2015 में कोई वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने 194 मैच की 191 पारियों में इस खिलाड़ी ने 29.22 की औसत से 269 विकेट अपने नाम किए हैं।
डैरेन गॉफ ने साल 1994 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 2006 में वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे।
डैरेन ने 158 मैच खेले हैं। इसकी 155 पारियों में 26.29 की औसत से 234 विकेट लिए हैं।
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद हैं। उन्होंने 2009 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था।
अब तक इस खिलाड़ी को 137 वनडे मैचों में मौका मिला है। इसकी 131 पारियों में उन्होंने 32.22 की औसत से 201 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड के एक और पूर्व दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना पहला मैच साल 2006 में खेला था।
आखिरी बार वह इस प्रारूप में 2016 में खेलते हुए नजर आए थे।
121 मैच की 121 पारियों में ब्रॉड ने 30.13 की औसत से 178 विकेट लिए थे। उन्होंने 9 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।