टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में उद्घाटन संस्करण भारत ने अपने नाम किया था।
क्रिकेट में भारत की एक साल में यह दूसरा आईसीसी का खिताब है।
खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न में डूब गईं।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 82 रन बनाए।
83 रन के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 12वें ओवर में हासिल कर लिया।
तृषा गोंगडी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से वह प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
इस टूर्नामेंट में 309 रन बनाने और 7 विकेट चटकाकर तृषा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता।
वैष्णवी शर्मा ने भी टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हार के गम में रोती हुई नजर आईं।