कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरे और तीसरे दिन बारिश और गीले मैदान की वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।
इसके बावजूद भारत ने यहां बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।
अब ग्रीन पार्क दुनिया ने उन 8 स्टेडियम में शामिल हो गया है, जहां 2 दिन खेल नहीं होने के बाद भी नजीते निकले हैं।
1955 में डनडिन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 दिन बारिश के भेंट चढ़ गए फिर भी मैच का नतीजा निकला।
1958 में हेंडिग्ले में भी ऐसा हुआ था, जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं।
साल 2000 में सेंचुरियन में फिर इतिहास दोहराया गया और इस बार इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा था।
2001 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान भी ऐसे ही नतीजा निकला था।
2019 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान भी यही घटना घटी और मैच का नतीजा निकला।
2021 में साउथंप्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए WTC फाइनल में ऐसा हुआ।
साल 2022 में द ओवल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी 2 दिन धुल गए फिर मैच का परिणाम सामने आया।