क्रिकेट

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज चाड बोवेस (Chad Bowes) ने इतिहास रच दिया है। 


Satya Brat Tripathi

23 October 2024

चाड लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

चाड ने केवल 103 गेंदों में दोहरा शतक लगाया और लिस्ट-ए क्रिकेट विश्व रिकॉर्ड बनाया

कैंटरबरी बल्लेबाज चाड बोवेस ने ओटागो के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की

उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक के ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के एन जगदीसन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

 ट्रेविस हेड और एन जगदीसन ने 114-114 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था 

चाड बोवेस ने न्यूजीलैंड के लिए 6 वनडे और 11 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

बोवेस अब फोर्ड ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं।