क्रिकेट

भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट छह से 10 दिसंबर 2024 तक खेला जाएगा।


Satya Brat Tripathi

1 December 2024

भारत-ऑस्ट्रेलिया के होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

आइए,सबसे अधिक पिंक बॉल टेस्ट जीतने वाली टीम पर डालते हैं नजर

जिम्बाब्वेः कुल खेला 1 मैच , जीता- 0, हारा-1

वेस्टइंडीजः कुल खेला 5 मैच, जीता-1, हारा- 4

बांग्लादेशः कुल खेला 1 मैच, जीता- 0, हारा-1

पाकिस्तानः कुल खेला 4 मैच, जीता-1, हारा- 3

न्यूजीलैंडः कुल खेला 4 मैच, जीता-1, हारा- 3

इंग्लैंडः कुल खेला 7 मैच, जीता-2, हारा- 5 मैच

दक्षिण अफ्रीकाः कुल खेला-2 मैच, जीता-1, हारा- 1

श्रीलंकाः कुल खेला 4 मैच, जीता-2, हारा-2

भारतः कुल खेला 4 मैच, जीता-3, हारा-1 मैच

ऑस्ट्रेलियाः कुल खेला 12 मैच, जीता-11, हारा-1