क्रिकेट

ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्‍लेबाज


lokesh verma

20 January 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली (1998-2004) के नाम दर्ज है। उन्‍होंने 13 मैच में 17 छक्‍के लगाए।

CT में दूसरे सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले क्रिस गेल (2002-2013) हैं। उन्‍होंने 17 मैच में 15 छक्‍के लगाए।

इंग्‍लैंड के इयोन मोर्गन (2009-2017) ने 13 मैचों में 14 छक्‍के लगाए।

ऑस्‍ट्रेलिया के शेन वॉटसन (2002-2013) इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्‍होंने 17 मैचों में 12 छक्‍के लगाए।

इंग्‍लैंड के पॉल कालिंगवुड (2004-2009) ने सीटी के 11 मैचों में 11 छक्‍के जड़े थे।

हार्दिक पंड्या सीटी के 5 मैचों में 10 छक्‍के लगा चुके हैं। 8 छक्‍के लगाते ही वह सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।