टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज वनडे और टी20 फॉर्मैट की तरह आसानी से रन नहीं बना पाता। हालांकि, अब क्रिकेट के इस प्रारूप में भी तेजी से रन बनते हैं।
कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में जमकर रन बनाए हैं। आइए नज़र डालते हैं ऐसे बल्लेबाजों पर
टेस्ट क्रिकेट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर एक भारतीय बल्लेबाज है।
यह और कोई नहीं दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।
बुमराह ने साल 2022 में बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड़े थे।
लिस्ट में दूसरे नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का है।
लारा ने साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन जड़ दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ साल 2013 में 28 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने 2019 में जो रूट के 1 ओवर में 28 रन जड़ दिए थे।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने साल 2005 में हरभजन सिंह के 1 ओवर में 27 रन बना दिए थे।
इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने साल 2022 में जाहिद महमूद के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में 27 रन बनाए थे।