न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 280 रन के जवाब में न्यूजीलैंड 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट पर 378 रन बनाकर कुल 533 रन की बढ़त बना ली है।
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच दिया है।
दरअसल, बेसिन रिजर्व में 94 साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है।
गस एटकिंसन ने 35वें ओवर में नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को आउट कर हैट्रिक पूरी की।
गस एटकिंसन ने अपनी पहली जबकि अपने देश के लिए 15वीं हैट्रिक पूरी की।
16 साल बाद इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने देश से बाहर हैट्रिक लिया है।
गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले 14वें गेंदबाज हैं, क्योंकि स्टूअर्ट ब्रॉड ने दो बार हैट्रिक ली है।
गस एटकिंसन की हैट्रिक टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट में 2021 के बाद पहली हैट्रिक है।
गस एटकिंसन IPL मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।