क्रिकेट

सरफराज खान बहन की फ्रेंड पर ही हार बैठे थे दिल, बेहद दिलचस्‍प है लव स्‍टोरी


lokesh verma

23 October 2024

सरफराज खान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम में जगह बनाते ही सनसनी मचा दी है।

सरफराज खान के क्रिकेट करियर की तरह ही उनकी लव स्‍टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

सरफराज की रोमाना जहूर से पहली मुलाकात कजिन ने कराई थी, जब रोमाना दिल्ली में बीएससी की पढ़ाई कर रही थीं।

सरफराज पहली नजर में रोमाना को दिल दे बैठे थे। इसके बाद रोमाना के माता-पिता मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में सरफराज से मिले।

फिर परिजनों की सहमति के बाद सरफराज खान और रोमाना जहूर ने 6 अगस्त 2023 को निकाह किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज ने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन की शानदार पारी खेली और उसके दो दिन बाद ही रोमाना ने बेटे को जन्‍म दिया।