क्रिकेट

Shreyas Iyer ने पिछले 12 महीने में अपने नाम 5 खिताब कर लिए हैं, जिसमें वह कई बार कप्तान रहे तो कई बार बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरे।


Vivek Kumar Singh

13 March 2025

9 मार्च को जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया।

श्रेयस ने एक साल में 5वां खिताब अपने नाम किया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अय्यर का यह पहला आईसीसी खिताब है।

एक साल के दौरान उन्होंने 4 घरेलू खिताब भी अपने नाम किए हैं।

अय्यर ने इससे पहले मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफी 2023-24 का खिताब जीता था।

इसके बाद उन्होंने ईरानी ट्रॉफी 2024 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 पर भी कब्जा जमाया।

कप्तान के तौर पर उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खिताब जीता था।

इस तरह उन्होंने एक साल के भीतर कुल 5 खिताब अपने नाम किए।