क्रिकेट

ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 11 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


lokesh verma

26 October 2024

आर अश्विन ने इंदौर (2016) में 140 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे।

आर अश्विन ने हैदराबाद (2012) में 85 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे।

एस वेंकटराघवन ने दिल्‍ली (1965) में 152 रन देकर 12 विकेट लिए थे।

वॉशिंगटन सुंदर ने पुणे (2024) में 115 रन देकर 11 विकेट हासिल किए हैं।

ईएएस प्रसन्ना ने ऑकलैंड (1976) में 140 रन देकर 11 विकेट लिए थे।