इस मैच में ऋषभ पंत 99 रन पर आउट हुए। आइए, टेस्ट में सर्वाधिक नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर।
6. दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर 125 टेस्ट मैच में 5 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं।
5. वीरेंद्र सहवाग 104 टेस्ट मैच में 5 बार 90 से 99 के बीच आउट हो चुके हैं।
4. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 90 टेस्ट मैच में 5 बार 90-99 के बीच आउट हुए।
3. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के 36 मैच में 7वीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए।
2. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच में 10 बार 90-99 के बीच आउट हो हुए हैं।
1. राहुल द्रविड़ भी टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच में 10 बार नवर्स नाइंटीज का शिकार हुए हैं।