लेकिन एक दौर था जब एक बल्लेबाज अकेले खड़ा होकर मैच की नतीजा ही बदल देता था।
पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा समय क्रीज पर बिताया है।
पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा समय क्रीज पर बिताया है।
हनीफ ने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 337 रन की पारी खेली।
पहली पारी में वे 17 रन बनाकर आउट हो गए थे और पाकिस्तान को फॉलोअन खेलना पड़ा था।
दूसरी पारी में जब वे बल्लेबाजी करने आए तो 970 मिनट तक जमे रहे और पाकिस्तान को हार से बचा लिया।
हनीफ की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 657 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
184 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 28 रन ही बना पाई थी और 5वें दिन का खेल खत्म हो गया था।