रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम चुनी गई, जिसमें बाबर, शहीन और नसीम का नाम नहीं था।
बाबर आजम की तूलना विराट कोहली से होती रही है लेकिन वो खुद अपनी 10 पारियों को देखकर भारतीय स्टार से तुलना नहीं करना चाहेंगे।
बाबर ने मुल्तान टेस्ट की दो पारियों में क्रमश: 30 और 5 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने क्रमश: 31 और 11 रन बनाए।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खुला और दूसरी पारी में 22 रन ही बना पाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बाबर ने क्रमश: 26 और 23 रन बनाए।
कंगारुओं के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने क्रमश: 1 और 41 रन बनाए।
पहले टेस्ट में बाबर ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे।
29 साल के बाबर ने 55 टेस्ट में 3997 रन बनाए हैं और 9 शतक लगाए हैं, इस दौरान 196 रन का सबसे बड़ा स्कोर है।