क्रिकेट

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए।


Vivek Kumar Singh

18 October 2024

कोहली ने 70 रन की पारी खेली और शानदार लय में नजर आ रहे थे।

कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर ग्लैन फिलिप्स का शिकार हुए।

ग्लैन फिलिप्स की गेंद पर कोहली ने विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल को कैच दिया।

हालांकि अंपायर के आउट देने के बाद उन्होंने तुंरत DRS ले लिया।

रिप्ले में देखा गया कि कोहली के बल्ले का बाहरी हिस्सा लेती हुई गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी।

किनारा इतना हल्का था कि कोहली को महसूस तक नहीं हुआ और उन्हेंन DRS लेने का फैसला किया।

थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट करार दिया और भारत को 1 रिव्यू गंवाना पड़ा।