भारतीय स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं।
हालांकि इसको लेकर दोनों की ओर से तलाक पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इसी बीच चहल ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
चहल ने लिखा- जितना मैं सोच सकता हूं उससे कहीं ज्यादा भगवान ने मुझे बचाया है।
चहल ने पोस्ट में आगे लिखा- मैं सिर्फ इमेजिन कर सकता हूं जब उन्होंने मुझे बचाया, तब मुझे उसके खतरे के बारे में पता भी नहीं था।
चहल ने लिखा- मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद भगवान, जब मुझे पता भी नहीं होता कि आप साथ हैं।
धनश्री और चहल एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुके हैं।
इसके अलावा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे के साथ वाली कई तस्वीरें भी डिलीट कर दीं हैं।